Translate

Class XII समाजशास्त्र (Sociology) Model Question Paper 2022

0

Class XII समाजशास्त्र (Sociology)

Model Question Paper 2022

SET-1

1. औद्योगीकरण के फलस्वरूप नगरों में किस तरह का प्रदूषण उत्पन हुआ है?

(A) जल प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) ध्वनि प्रदूषण

(D) ये सभी

 

2. दहेज निरोधक अधिनियम कब पारित किया गया?

(A) 1960

(B) 1961

(C) 1970

(D) 1962

 

3. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?

(A) राजाराम मोहन राय

(B) गोविन्द राणाड़े

(C) दयानन्द सरस्वती

(D) नारायण जोशी

 

4. भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता कौन देता है?

(A) चुनाव आयोग

(B) राष्ट्रपति

(C) सर्वोच्च न्यायालय

(D) संसद

 

5. निम्नलिखित में से किसको प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है?

(A) कार्यपालिका

(B) विधायिका

(C) प्रेस

(D) न्यायपालिका

 

6. डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?

(A) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

 

7. भारत में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे?

(A) राजनीतिक अस्थिरता

(B) सांस्कृतिक भिन्नताएँ

(C) अति जनसंख्या

(D) धार्मिक भेदभाव

 

8. भारत में किसने सर्वप्रथम सती-प्रथा के विरूद्ध आवाज उठाई थी?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(B) महात्मा गांधी

(C) राजाराम मोहन राय

(D) एनी बेसेंट

 

9. भारत में निम्नलिखित में किसे अल्पसंख्यक माना जाता है?

(A) मुस्लिम

(B) सिक्ख

(C) ईसाई

(D) सभी तीन

 

10. साम्प्रदायिकता मानव के लिए खतरा है।

(A) सहमत

(B) असहमत

(C) विवादास्पद

(D) इनमें से कोई नहीं

 

11. बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस साल लागू हुआ?

(A) 1929

(B) 1939

(C) 1910

(D) 1925

 

12. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित जाति है?

(A) कायस्थ

(B) दुसाध

(C) भूमिहार

(D) तेली

 

13. किसने कहा "ग्रामीण क्षेत्रों का नगरीय क्षेत्रों में बदलने की प्रक्रिया को हम नगरीकरण कहेंगे"?

(A) श्रीनिवास

(B) र्गल

(C) फेयरचाइल्ड

(D) थॉमसन

 

14. निम्नलिखित में से कौन किसान आन्दोलन से जुड़े थे?

(A) ज्योति बसु

(B) एस. के. दांगे

(C) चारु मजुमदार

(D) स्वामी सहजानन्द

 

15. भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से माना जाता है?

(A) 1961

(B) 1971

(C) 1981

(D) 1991

 

16. "सामाजिक वर्ग समुदाय का वह भाग है जो सामाजिक प्रस्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक होता है", किसने यह कहा?

(A) मेकाइवर एवं पेज

(B) मैक्स वेबर

(C) मार्क्स

(D) गिन्सबर्ग

 

17. इनमें से कौन जाति व्यवस्था की देन है?

(A) शोषण

(B) असमानता

(C) जातिवाद

(D) उपरोक्त सभी

 

18. कौन प्राकृतिक पर्यावरण के निकट है?

(A) औद्योगिक समाज

(B) शहरी समाज

(C) आर्य समाज

(D) ग्रामीण समाज

 

19. मानव समाज एवं संस्कृति का इतिहास कहाँ से शुरू होता है?

(A) गाँव से

(B) शहर से

(C) नगर से

(D) इनमें से कोई नहीं

 

20. प्रायः संयुक्त परिवार का कर्त्ता कौन होता है?

(A) सबसे बुजुर्ग पुरुष

(B) सबसे बुजुर्ग महिला

(C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति

(D) ज्येष्ठ पुत्र

 

21. भारतीय समाज का इतिहास कितने वर्षों की अवधि का है?

(A) 2000 वर्ष

(B) 3000 वर्ष

(C) 4000 वर्ष

(D) 5000 वर्ष

 

22. संस्कृतिकरण की प्रक्रिया के अनुसार निम्न जातियाँ किस जाति के व्यवहारों का अनुसरण करती हैं?

(A) ब्राह्मण जाति

(B) द्विज जाति

(C) प्रभु जाति

(D) उच्च जाति

 

23. इनमें से जनसंख्या वृद्धि.का परिणाम कौन नहीं है?

(A) खाद्य समस्या

(B) आवास की समस्या

(C) रोजगार की समस्या

(D) ठंडे मौसम में सर्दी लगना

 

24. इनमें से कौन एक कृषक समाज है?

(A) गाँव

(B) मोहल्ला

(C) शहर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

25. निम्नलिखित में क्या संयुक्त परिवार का प्रकार्य नहीं है?

(A) सामाजिक सुरक्षा

(B) आर्थिक सुरक्षा

(C) व्यक्तिवादिता

(D) मानसिक सुरक्षा

 

26. जन्म मूलक परिवार एवं प्रजनन मूलक परिवार की व्याख्या किस विद्वान ने की है?

(A) लिण्टन

(B) डेविस

(C) मैकाइवर

(D) बोगार्डस

 

27. जाति का आधार क्या है?

(A) भाग्य

(B) कर्म

(C) पुनर्जन्म

(D) जन्म

 

28. निम्न में से कौन द्विज नहीं कहलाते हैं?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) वैश्य

(D) शूद्र

 

29. स्त्रियों के निम्न स्थिति का सर्वप्रथम कारण चुनें।

(A) अशिक्षा

(B) हिन्दू धर्म

(C) संयुक्त परिवार

(D) जाति व्यवस्था

 

30. भारत में निम्नलिखित में से किसे अल्पसंख्यक नहीं माना जाता है?

(A) मुस्लिम

(B) सिक्ख

(C) हिन्दू

(D) ईसाई

 

31. निम्नलिखित में से कौन हरित क्रान्ति के तत्व हैं?

(A) अच्छे बीज का उपयोग

(B) बहु फसल

(C) सिंचाई पर बल

(D) उपरोक्त सभी

 

32. इनमें से कौन उदारीकरण का देन है?

(A) बाजारवाद

(B) वैश्वीकरण

(C) निजीकरण

(D) उपर्युक्त सभी

 

33. इनमें से कौन वर्ग की विशेषता नहीं है?

(A) जन्म

(B) वर्ग चेतना

(C) गतिशीलता

(D) उपर्युक्त सभी

 

34. स्वामी दयानन्द सरस्वती किस समाज के संस्थापक रहे?

(A) ब्रह्म समाज

(B) प्रार्थना समाज

(C) आर्य समाज

(D) भारत सेवक समाज

 

35. स्त्रियों को स्वतंत्रता आन्दोलन में शामिल होने का आह्वान किसने किया?

(A) महात्मा गाँधी

(B) लोकमान्य तिलक

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) कस्तूरबा गाँधी

 

36. भारत के सामान्य ग्रामीणों में जन संचार के किस साधन का प्रचलन सबसे अधिक है?

(A) समाचार पत्र

(B) चलचित्र

(C) टेलीविजन

(D) रेडियो

 

37. स्वतंत्र भारत के नए संविधान को किस सन् से लागू किया गया?

(A) 1948

(B) 1950

(C) 1951

(D) 1952

 

38. भारत के निम्न में से किस राज्य में हिन्दू लोग अल्पसंख्यक समुदाय हैं?

(A) केरल

(B) जम्मू एवं कश्मीर

(C) पंजाब

(D) हरियाणा

 

39. निम्न में से भारत के किस राज्य में आदिवासी आबादी सर्वाधिक है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तर प्रदेश

(D) गुजरात

 

40. इनमें से कौन हरित क्रान्ति का प्रकाहै?

(A) शैक्षणिक विकास

(B) क्षेत्रीय असमानता

(C) अर्थव्यवस्था में विकास

(D) उपर्युक्त सभी

Class XII समाजशास्त्र (Sociology)

Model Question Paper
SET-2

1. उपनिवेशवाद किस सोच का प्रतिफल है ?

(A) साम्राज्यवाद

(B) समाजवाद

(C) मानवतावाद

(D) अन्तरराष्ट्रीयतावाद

 

2. समाजशास्त्र का जनक कौन है ?

(A) दुर्खीम

(B) कॉम्ट

(C) सोरोकिन

(D) कूले

 

3. किसने कहा 'जाति एक बन्द वर्ग है'?

(A) मैकाइवर

(B) मजूमदार तथा मदान

(C) कूले

(D) रिजले

 

4. किसने यांत्रिक एकता एवं मावयवी एकता की अवधारणाओं का निरूपण किया है?

(A) मैक्स वेवर

(B) पैरेटो

(C) मर्टन

(D) दुर्खीम

 

5. जनजातीय आन्दोलन संबंधित है

(A) जाति से

(B) जनजाति से

(C) सम्प्रदाय से

(D) धर्म से

 

6. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) राजा राममोहन राय

(C) महात्मा गाँधी

(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

 

7. भारत में राजनीतिक दल को मान्यता कौन देता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उच्चतम न्यायालय

(C) संसद

(D) चुनाव आयोग

 

8. भूमण्डलीकरण संबंधित है

(A) उदारीकरण से

(B) आधुनिकीकरण से

(C) पश्चिमाकरण से

(D) औद्योगीकरण से

 

9. प्रभुजाति की अवधारणा देन है

(A) पी. एन. प्रभु का

(B) मजूमदार का

(C) रिजलं का

(D) श्रीनिवास का

 

10. कृषक आन्दोलन का जनक कौन हैं?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सहजानन्द सरस्वती

(D) दयानंद सरस्वती

 

11. जनांकिकी विज्ञान है

(A) पर्यावरण अध्ययन का

(B) जनसंख्या अध्ययन का

(C) वन अध्ययन का

(D) जल अध्ययन का

 

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) मोतीलाल नेहरू

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) ए. ओ. ह्यूम

 

13. मेधा पाटकर किस आन्दोलन से जुड़ी हैं ?

(A) पर्यावरण आन्दोलन से

(B) दलित आन्दोलन से

(C) किसान आन्दोलन से

(D) छात्र आन्दोलन से

 

14. भारतीय इतिहास के किस काल को भारतीय स्त्री जाति का 'काला युग' कहा जाता है?

(A) ऋग्वैदिक काल

(B) उत्तर वैदिक काल

(C) ब्रिटिश काल

(D) मध्य काल

 

15. ग्रामीण एवं नगरीय समुदाय को पृथक् करने का मुख्य आधार है

(A) जनसंख्या का आकार

(B) उपभोग की प्रकृति.

(C) व्यवसाय की प्रकृति

(D) सामाजिक संबंध को प्रकृति

 

16. किस विद्वान ने सर्वप्रथम 'दबाव समूह' शब्द का प्रयोग किया ?

(A) मैक्स वेवर

(B) पीटर ऑडीगार्ड

(C) समनर

(D) टी. के. उम्मन

 

17. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है ?

(A) पूँजीवादी

(B) मिश्रित

(C) समाजवादी

(D) साम्यवादी

 

18. निम्न में से कौन जनजाति की विशेषता है ?

(A) सामान्य भू-भाग

(B) सामान्य भाषा

(C) सामान्य संस्कृति

(D) इनमें से सभी

 

19. किस वर्ष अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई ?

(A) 1918

(B) 1919

(C) 1941

(D) 1949

 

20. निम्नलिखित में से कौन एक सामाजिक समस्या है ?

(A) प्रेम विवाह

(B) नगरीकरण

(C) भिक्षावृत्ति

(D) आधुनिकीकरण

 

21. 'सतीप्रथा' के खिलाफ आवाज सर्वप्रथम किसने उठायी?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) रामकृष्ण परमहंस

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) राजा राममोहन राय

 

22. 'आर्य समाज' की स्थापना किसने की?

(A) दयानंद सरस्वती

(B) राजा राममोहन राय

(C) विवेकानंद

(D) अरविंद

 

23. किस समाजशास्त्री ने प्रजातंत्र का विरोध किया तथा फासीवाद का समर्थन किया?

(A) पैरेटो

(B) कॉम्प्टें

(C) मार्क्स

(D) वेबर

 

24. निम्न में से कौन-सा नातेदारी से स्पष्ट रूप से नहीं आता है?

(A) वंश परम्परा

(B) विवाह जन्य संबंध

(C) प्रस्थिति

(D) समकक्ष समूह

 

25. चिपको आन्दोलन का संबंध किस राज्य से है?

A) उपर प्रदेश

(B) उत्तराखण्ड

(C) मध्य प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

 

26. राष्ट्रवाद का अर्थ

(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण

(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि

(B) सामान्य जाति पृष्ठभूमि

(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि

(D) इनमें से कोई नहीं

 

27. निम्नलिखित में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है ?

(A) अनेकता में एकता

(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण

(C) पुरुषार्थ

(D) इनमें से सभी

 

28, 'संथाल विद्रोह' का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) जतरा भगत

(B) बिरसा मुंडा

(C) सिद्धू कान्हू

(D) करिया मुंडा

 

29. संस्कृतिकरण की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) एस. सी. दूबे

(B) एम. एन. श्रीनिवास

(C) सच्चिदानन्द सिन्हा

(D) योगेन्द्र सिंह

 

30. पंचायती राज में कितने स्तर हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

 

31. 'चाचा' नातेदारी के किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

32. नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गयी ?

(A) 1999

(B) 2000

(C) 2001

(D) 2002

 

33. निम्न में से कौन परिवार की विशेषता है?

(A) सार्वभौमिकता

(B) सीमित आकार

(C) भावनात्मक आधार

(D) इनमें से सभी

 

34. निम्न में से किस आन्दोलन का सम्बन्ध पर्यावरण समस्याओं से जुड़ा हुआ है?

(A) दलित आन्दोलन

(B) आदिवासी आन्दोलन

(C) चिपको आन्दोलन

(D) पिछड़ी जाति आन्दोलन

 

35. सीटू किस राजनैतिक दल से जुड़ा है ?

(A) कांग्रेस

(B) वी. जे. पी.

(C) सी. पी. एम.

(D) सी. पी. आई.

 

36. संविधान के कौन-से संशोधनों के द्वारा स्थानीय स्वशासन निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश की गई है ?

(A) 51वाँ एवं 52वाँ

(B) 73वाँ एवं 74वाँ

(C) 81वाँ एवं 82वाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

 

37. जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है ?

(A) जाति वर्गीकरण

(B) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास

(C) जाति संघर्ष

(D) किसी जाति से सम्बन्धित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा

 

38. निज समूहों में से किसे आप भारत के सबसे छोटे धार्मिक अल्पसंख्यक सम्प्रदाय मानते हैं?

(A) मुस्लिम

(B) ईसाई

(C) सिक्ख

(D) पारसी

 

39. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ क्या है ?

(A) विभिन्न धर्मों का सह-अस्तित्व

(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा

(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना

(D) इनमें से सभी

 

40. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह कौन है?

(A) संथाल

(B) मुंडा

(C) भील

(D) गौंड

Class XII समाजशास्त्र (Sociology)

Model Question Paper
SET-3

1. भारत के किस विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू हुयी थी?

(A) बम्बई विश्वविद्यालय

(B) कलकत्ता विश्वविद्यालय

(C) पटना विश्वविद्यालय

(D) दिल्ली विश्वविद्यालय

 

2. मुस्लिम विवाह है एक

(A) संस्कार

(B) समझौता

(C) मित्रता

(D) उपर्युवत में से कोई नहीं

 

3. एक ग्राम पंचायत में कौन न्यायाधीश की भूमिका अदा करता है?

(A) मुखिया

(B) सरपंच

(C) पंच

(D) ग्राम सेवक

 

4. निम्न में से कौन भारत का सबसे अधिक नगरीयकृत राज्य है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) महाराष्ट्र

(C) आन्ध्रप्रदेश

(D) केरल

 

5. निम्न में से कौन-सा हिन्दू विवाह का उद्देश्य है।

(A) धार्मिक कर्तव्य

(B) पुत्र प्राप्ति

(C) रति

(D) इनमें से सभी

 

6. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है?

(A) गुमनामिता

(B) भीड़

(C) प्रदूषण

(D) उपरोक्त सभी

 

7. 'चाची' नातेदारी के किस श्रेणी के अन्तर्गत आती है?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

8. किस समाज में हठ विवाह का प्रचलन है?

(A) हिन्दू समाज में

(B) मुस्लिम समाज में

(C) जनजातीय समाज में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

9. निम्न में से कौन सी जनजाति उत्तरी-पूर्वी भारत की नहीं है?

(A) नागा

(B) कूकी

(C) बोडा

(D) खस

 

10. संविधान के लिए अनुच्छेद में जनजातियों के लिये नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है?

(A) 335

(B) 244

(C) 341

(D) 15

 

11. किसने कहा धर्म किसी आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है?

(A) टायलर

(B) फ्रेजर

(C) दुर्खीम

(D) मॉलिनोस्की

 

12. डेन्जरस ड्रग्स एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया?

(A) 1930

(B) 1931

(C) 1938

(D) 1933

 

13. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है?

(A) धारा 16

(B) धारा 29

(C) धारा 42

(D) धारा 46

 

14. किस विद्वान ने समाज को "सामाजिक सम्बन्धों के जाल" के रूप में परिभाषित किया?

(A) पार्सन्स

(B) मर्टन

(C) फिक्टर

(D) मेकाईवर एवं पेज

 

15. वर्ग व्यवस्था है एक -

(A) खुली व्यवस्था

(B) बन्द व्यवस्था

(C) न ही खुली न ही बन्द

(D) इनमें से कोई नहीं

 

16. सामाजिक परिवर्तन का तात्पर्य है-

(A) सामाजिक संबंधों में परिवर्तन

(B) सामाजिक समूहों में परिवर्तन

(C) सामाजिक अन्त:क्रियाओं में परिवर्तन

(D) उपरोका सभी

 

17. सहपलायन विवाह, विवाह का एक प्रकार है-

(A) जनजातिय समाज में

(B) हिन्दू समाज में

(C) मुस्लिम समाज में

(D) इसाई समाज में

 

18. 'सोसायटी इन इण्डिया' किसने लिखी?

(A) मंडलवम

(B) के. एम. कपाड़िया

(C) एएम. शाह

(D) डब्ल्यू. आई. वार्नर

 

19. मध्याह्न भोजन कहाँ लागू हुआ?

(A) स्कूल

(B) कॉलेज

(C) ऑफिस

(D) उपर्युक्त सभी

 

20. निम्नलिखित में से बन्द स्तरीकरण का उदाहरण कौन सा है?

(A) वर्ग

(B) सत्ता

(C) जाति

(D) उपर्युक्त सभी

 

21. धर्म निरपेक्षता का अर्थ क्या है?

(A) विभिन्न धर्मो का सह अस्तित्व

(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा

(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना है।

(D) इनमें से सभी

 

22. निम्न में से कौन से कारक भारतीय जाति व्यवस्था में परिवर्तन के उत्तरदायी है।

(A) औद्योगिकरण

(B) पंचायती राज

(C) जजमानी व्यवस्था

(D) प्रभु जाति

 

23. संस्कृतिकरण की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) एस. सी. दुवे

(B) एम. एन. श्रीनिवास

(C) सच्चिदानंद

(D) योगेन्द्र सिंह

 

24. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है उनकी-

(A) गरीबी के संदर्भ में

(B) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

(C) संख्या के संदर्भ में

(D) निम्न अनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में

 

25. निम्नलिखित में से किसको किसी एक जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) राज्य का राज्यपाल

(C) अनुसूचित जाति आयुक्त

(D) केन्द्रीय मंत्रीमंडल

 

26. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) बिंदेश्वरी प्र. मंडल

(B) धनिक लाल मंडल

(C) मंगनीलाल मंडल

(D) चन्देश्वरी लाल मंडल

 

27. पश्चिमीकरण की अवधारणा किसने विकसित की थी?

(A) श्रीनिवास

(B) दुखीम

(C) फ्रेजर

(D) टायलर

 

28. निम्नलिखित में से किसने सामाजिक परिवर्तन में विचारों की भूमिका पर बल दिया?

(A) काल मार्क्स

(B) मैक्स वेबर

(C) पैरेटो

(D) टॉयनवी

 

29. निम्नलिखित में कौन सामाजिक स्तरीकरण का रूप नहीं है?

(A) धर्म

(B) वर्ग

(C) जाति

(D) लिंग

 

30. 'सोशल चेंज' शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(A) हर्बर्ट स्पेंसर

(B) एल. एच. मॉर्गन

(C) डब्ल्यू. एफ. आगबर्न

(D) ई. दुर्खीम

 

31. समाजशास्त्र के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?

(A) मेकाईवर

(B) कॉम्टे

(C) सोरोकिन

(D) दुर्खीम

 

32. हिन्दुओं में विवाह के कितने स्वरूप माने जाते हैं?

(A) दस

(B) पाँच

(C) आठ

(D) चार

 

33. इनमें से कौन आदिम अर्थव्यवस्था का दूसरा स्तर है?

(A) शिकार एवं भोजन संग्रह स्तर

(B) कृषि स्तर

(C) पशुचारण स्तर

(D) औद्योगिक स्तर

 

34. 'सबला' स्कीम केन्द्रित है

(A) असहाय महिलाएं

(B) किशोरियों

(C) मातृत्व लाभ

(D) इनमें से सभी

 

35. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकार का उल्लेख किया है।

(A) पाणिकर

(B) मजूमदार

(C) दुबे

(D) अमर्त्य सेन

 

36. परिवीक्षा विवाह, विवाह का एक प्रकार है

(A) जनजातीय समाज में

(B) हिन्दू समाज में

(C) मुस्लिम समाज में

(D) इसाई समाज में

 

37. समाजशास्त्र की उत्पत्ति किन भाषाओं में हुई है?

(A) लैटिन एवं फ्रेंच

(B) लैटिन एवं ग्रीक

(C) लैटिन एवं अंग्रेजी

(D) ग्रीक एवं अंग्रेजी

 

38. भारत में विवाह और परिवार" किसने लिखी?

(A) ए. एम. शाह

(B) जी. एस. धुर्वे

(C) के. एम. कपाड़िया

(D) डबल्यू. आई. वार्नर

 

39. शहरीकरण का लक्षण है -

(A) व्यापार में विकास

(B) एक शहर के चारों ओर केन्द्रों का विकास

(C) ग्रामीण से शहरी प्रवसन

(D) उपर्युक्त सभी

 

40. निम्नलिखित में से किसे शारदा एक्ट कहा जाता है?

(A) विशेष विवाह एक्ट

(B) सहमति आयु बिल

(C) बाल विवाह एक्ट

(D) हिन्दू विवाह एक्ट

Class XII समाजशास्त्र (Sociology)

Model Question Paper
SET-4

1. समाजशास्त्र का जनक किन्हें कहा जाता है?

(A) अगस्ट कॉप्ट

(B) दुर्खीम

(C) कार्ल मार्क्स

(D) स्पेन्सर

 

2. निम्न में से कौन-सा एक प्रभाव भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है?

(A) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

(B) महिला जागरूकता

(C) राष्ट्रीयकरण

(D) कृपि उत्पादन में वृद्धि

 

3. निम्न में से कौन सामाजिक स्तरीकरण का आधार नहीं है?

(A) व्यवसाय

(B) संस्कृति

(C) शिक्षा

(D) सम्पत्ति

 

4. मरडॉक के अनुसार विवाह का क्या उद्देश्य है?

(A) यौन इच्छा की पूर्ति

(B) बच्चों का पालन पोषण

(C) आर्थिक सहयोग

(D) इनमें से सभी

 

5. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई?

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1948

 

6. निम्न में कौन जातिवाद का दुष्परिणाम है?

(A) औद्योगिक प्रतिस्पर्दा

(B) सामाजिक समस्याओं में वृद्धि

(C) जजमानी व्यवस्था

(D) नारी शिक्षा

 

7. निम्न में से कौन जनजाति नहीं है?

(A) भील

(B) संथाल

(C) खासी

(D) चौपाल

 

8. भारत की राष्ट्रीय भाषा कौन है?

(A) तेलगू

(B) अंग्रेजी

(C) मराठी

(D) हिन्दी

 

9. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है?

(A) प्रधानाचार्य

(B) चिकित्सक

(C) न्यायाधीश

(D) राजपूत

 

10. निम्न में से कौन समाजशास्त्र में भारतीय विद्याशास्त्र उपागम के समर्थक हैं?

(A) जी. एस. घुरिये

(B) आन्द्रे बेतेई

(C) आर. के. मुखर्जी

(D) मजुमदार

 

11. जाति का प्रजातीय सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?

(A) नेसफील्ड

(B) एस. सी. दूबे

(C) होकार्ट

(D) हर्बर्ट रिजले

 

12. झारखंड में कौन-सी संस्था ग्रामीण विवादों का निपटारा करती है?

(A) न्याय पंचायत

(B) पंचायत कचहरी

(C) ग्राम कचहरी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

13. घरेलू हिंसा का क्या तात्पर्य है?

(A) ग्रामीण हिंसा

(B) सामुदायिक हिंसा

(C) धार्मिक हिंसा

(D) पारिवारिक हिंसा

 

14. निम्न में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है?

(A) धार्मिक कट्टरता

(B) सामाजिक गतिशीलता

(C) व्यक्तिगत सम्पत्ति

(D) अनेकता में एकता

 

15. झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम कब लागू हुई?

(A) 1947

(B) 2001

(C) 1949

(D) 1950

 

16. पश्चिमीकरण की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) एम. एन. श्रीनिवास

(B) मैक्स वेयर

(C) एस. सी. दूबे

(D) पार्सन्स

 

17. बाल अधिकार संरक्षण हेतु किन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) मलाला युसुफजाई

(B) कैलाश सत्यार्थी

(C) मदर टेरेसा

(D) अमर्त्य सेन

 

18. निम्न में से कौन साम्प्रदायिकता का परिणाम नहीं है?

(A) परस्पर विश्वास

(B) राष्ट्रीय एकता में बाधक

(C) राष्ट्रीय सुरक्षा में बाधक

(D) पारस्परिक तनाव

 

19. भारत में निम्न में से कौन-सा कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?

(A) जातिवाद

(B) क्षेत्रवाद

(C) धर्मान्धता

(D) इनमें से सभी

 

20. 'बचपन बचाओ' आन्दोलन के संस्थापक कौन हैं?

(A) कैलाश सत्यार्थी

(B) मेधा पाटेकर

(C) नौरा देसाई

(D) मदर टेरेसा

 

21. पंचायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) प्रमुख

(B) मुखिया

(C) चेयरमैन

(D) अध्यक्ष

 

22. हिन्दू विवाह के कितने स्वरूप हैं?

(A) आठ

(B) पाँच

(C) सात

(D) चार

 

23. निम्न में से कौन झारखंड में अनुसूचित जाति नहीं है?

(A) पासवान

(B) मांझी

(C) रविदास

(D) कुर्मी

 

24. समाजशास्त्र का जन्म किस देश में हुआ?

(A) इंग्लैण्ड

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) फ्रांस

 

25. निम्न में से कौन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थे?

(A) काका कलेलकर

(B) कर्पूरी ठाकुर

(C) धनिकलाल मंडल

(D) राम मनोहर लोहिया

 

26. हिन्दू विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की मांग की जाती है?

(A) दैव विवाह

(B) ब्रह्म विवाह

(C) आर्ष विवाह

(D) प्रजापत्य विवाह

 

27. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?

(A) धर्म की प्रधानता

(B) पुनर्जन्म में विश्वास

(C) कर्मफल में विश्वास

(D) इनमें से सभी

 

28. जनजातियों में जीवन साथी प्राप्त करने की कितनी पद्धतियाँ हैं?

(A) आठ

(B) सात

(C) पाँच

(D) ग्यारह

 

29. निम्न में से कौन जाति नहीं है?

(A) ब्राह्मण

(B) शूद्र

(C) कुशवाहा

(D) रविदास

 

30. 'इण्डियन सोसाइटी' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) एस. सी. दूबे

(B) नर्मदेश्वर प्रसाद

(C) एम. एन. कर्ण

(D) योगेन्द्र सिंह

 

31. हिन्दू विवाह अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?

(A) 1955

(B) 1954

(C) 1953

(D) 1965

 

32. बलवंत राय मेहता समिति किससे सम्बन्धित है?

(A) भूमि सुधार से

(B) हरित क्रांति से

(C) पंचायती राज से

(D) नक्सल आन्दोलन से

 

33. संस्कृतिकरण की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) एम. एन. श्रीनिवास

(B) मजुमदार

(C) ए, आर. देसाई

(D) मेकाईवर

 

34. धर्म की उत्पत्ति के 'आत्मवाद' का सिद्धान्त किसने दिया?

(A) टायलर

(B) दुर्खीम

(C) मैक्स मूलर

(D) फ्रेजर

 

35. निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है?

(A) बाल श्रम

(B) भ्रष्टाचार

(C) तस्करी

(D) आधुनिकीकरण

 

36. भारतीय समाज कितने आश्रमों में विभाजित था?

(A) चार

(B) पाँच

(C) तीन

(D) सात

 

37. 'अहिंसा परमो धर्मः' किस धर्म की शिक्षा है?

(A) हिन्दू

(B) बौद्ध

(C) सिख

(D) जैन

 

38. वर्ग-विहीन समाज की स्थापना की कल्पना किसने की?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) अगस्त कॉम्ट

(C) मैक्स वेवर

(D) वेस्टरमार्क

 

39. निम्न में से कौन नगरीकरण के सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव को दर्शाता

(A) व्यापार और वाणिज्य का विस्तार

(B) पारिवारिक संरचना में परिवर्तन

(C) गंदी बस्तियों का विकास

(D) इनमें से सभी

 

40. 'दलित वर्ग कल्याण लीग' की स्थापना किसने की थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राम विलास पासवान

(C) जगजीवन राम

(D) बी. आर अम्बेदकर

Class XII समाजशास्त्र (Sociology)

Model Question Paper
SET-5

1. समाजशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?

A) स्पेंसर

(B) अगस्त कॉम्ट

(C) दुर्खीम

(D) कार्ल मार्क्स

 

2. निम्न में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है?

(A) अनेकता में एकता

(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण

(C) पुरूषार्थ

(D) इनमें से सभी

 

3. निम्न में से कौन एक भारतीय सांस्कृतिक संरचना में परिवर्तन लाने वाली प्रक्रिया नहीं है?

(A) संस्कृतिकरण

(B) औद्योगीकरण

(C) पश्चिमीकरण

(D) परम्परागत मूल्य

 

4. कौन विवाह एक संस्कार है?

(A) हिन्दू विवाह

(B) मुस्लिम विवाह

(C) जनजातीय विवाह

(D) इसाई विवाह

 

5. हिन्दू विवाह का कौन सा प्रकार प्रेम विवाह के समानान्तर है?

(A) ब्रहृम विवाह

(B) आर्य विवाह

(C) दैव विवाह

(D) गन्धर्व विवाह

 

6. कौन एक प्रजननमूलक परिवार की स्थापना की समाज द्वारा मान्यता प्राप्त विधि है?

(A) गाँव

(B) धर्म

(C) विवाह

(D) संस्कार

 

7. जी.एस. घुर्ये द्वारा जाति की कितनी विशेषताओं को विश्लेषित किया गया?

(A) पाँच

(B) छः

(C) सात

(D) आठ

 

8. डॉ. राधाकृष्णन के अनुसार भारतीय संस्कृति की आत्मा क्या है?

(A) ग्रामीण गणतंत्र

(B) धार्मिक विविधता

(C) पुर्नजन्म का चक्र

(D) अध्यात्मवाद

 

9. हिन्दू समाज में कितने यज्ञों की चर्चा की गई है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

 

10. भारत में राष्ट्रीय एकीकरण की कौन समस्या है ?

(A) सम्प्रदायवाद

(B) क्षेत्रवाद

(C) भाषावाद

(D) उपरोक्त सभी

 

11. “किनशिप ऑरगेनाइजेशन इन इंडिया" नामक पुस्तक किसने लिखा?

(A) पी.एच. प्रभु

(B) इरावती कर्वे

(C) टी.एन. मदन

(D) मजुमदार

 

12. राष्ट्रीय एकता समिति का निर्माण कब हुआ?

(A)1955

(B) 1960

(C) 1957

(D) 1961

 

13. हिन्दू विवाह एक संस्कार है। किसने कहा?

(A) जी. एस धुर्वे

(B) मेकाईवर एवं पेज

(C) पी.ए. सोरोकिन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

14. रक्त संबंध पर आधारित नातेदारी कहलाता है-

(A) सम्मिलित नातेदारी

(B) समरक्त नातेदारी

(C) वर्गीकृत नातेदारी

(D) विशिष्ट नातेदारी

 

15. जब एक उच्च वर्ग की लड़की अपने से निम्न वर्ण के लड़के से विवाह करती है, तो उसे क्या कहते हैं-

(A) वर्हिविवाह

(B) अंतः विवाह

(C) प्रतिलोम विवाह

(D) अनुलोम विवाह

 

16. मुसलमानों में विवाह-विच्छेद के कितने प्रकार हैं?

(A) दो

(B) पाँच

(C) चार

(D) छ:

 

17. विधवा पुनः विवाह अधिनियम कब पारित हुआ?

(A)1856

(B) 1956

(C) 1961

(D) 1975

 

18. भारत में निम्न में से कौन सी परिस्थिति तलाक का कारण है?

(A) क्रूरता

(B) यौनिक दोष

(C) संतान न होना

(D) उपरोक्त सभी

 

19. महर का संबंध किस विवाह से है?

(A) मुस्लिम

(B) हिन्दू

(C) सिख

(D) इनमें से सभी

 

20. पुनर्जन्म की अवधारणा किस धर्म से संबंधित है ?

(A) हिन्दू

(B) मुस्लिम

(C) इसाई

(D) इनमें से सभी

 

21. हिन्दुओं में विवाह एक-

(A) समझौता है

(B) संस्कार है

(C) सामाजिक संस्था है।

(D) विचारधारा है

 

22. एक मुसलमान पुरुष एक साथ कितनी स्त्रियों से विवाह कर सकता है ?

(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) पाँच

 

23. किसने कहा जाति एक गतिहीन वर्ग है?

(A) मजुमदार

(B) कूले

(C) केतकर

(D) धुर्येक

 

24. कौन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें निम्न हिन्दू जाति, उच्च जाति के संदर्भ में प्रथाओं में परिवर्तन करता है?

(A) संस्कृतिकरण

(B) आधुनिकीकरण

(C) पश्चिमीकरण

(D) धर्म निरपेक्षीकरण

 

25. निम्न में से कौन जाति व्यवस्था की मौलिक विशेषता नहीं है-

(A) खण्डात्मक विभाजन

(B) गतिशीलता

(C) अंत: विवाह

(D) संस्तरण

 

26. विश्व में आधुनिकीकरण की प्रक्रिया का प्रारम्भ हुई ?

(A) 18वीं शताब्दी

(B) 17वीं शताब्दी

(C)18वीं शताब्दी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

27. स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार योजना किस वर्ष लागू हुआ?

(A) 1997

(B) 1998

(C) 1999

(D) 2000

 

28. झारखण्ड में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल क्या है?

(A) दो वर्ष

(B) पाँच वर्ष 

(C) तीन वर्ष

(D) चार वर्ष

 

29. निम्न में से किससे बलवन्त राय मेहता समिति का संबंध है?

(A) भूमि सुधार

(B) पंचायती राज

(C) नक्सल आंदोलन

(D) बाल श्रमिक

 

30. भारत में वर्तमान कानून के अनुसार लड़के एवं लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु क्या है?

(A) 18 एवं 16 वर्ष

(B) 17 एवं 15 वर्ष

(C) 21 एवं 18 वर्ष

(D)24 एवं 20 वर्ष

 

31. मुस्लिम विवाह में वधुमूल्य को क्या कहा जाता है ?

(A) दहेज

(B) मेहर

(C) नजराना

(D) रकम

 

32. निम्न में से कौन जनजातीय समाज की समस्या नहीं है?

(A) भूमि अलगाव

(B) छुआछूत

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

33. भारतीय संस्कृति में कितने पुरुषार्थ है ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

 

34. सामाजिक स्तरीकरण का आधार क्या है?

(A) सम्पत्ति

(B) शिक्षा

(C) व्यवसाय

(D) उपर्युक्त सभी

 

35. वर्गात्मक बंधुता निम्न में से किस नातेदारी के साथ होती है ?

(A) भाभी

(B) चाचा

(C) मौसा

(D) उपर्युक्त सभी

 

36. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाते हैं?

(A) समाचार पत्र

(B) टेलीविजन

(C) कम्प्यूटर नेटवर्क

(D) इनमें से सभी

 

37. जवाहर रोजगार योजना की शुरूआत कब हुई थी?

(A) 1975

(B) 1978

(C) 1982

(D) 1989

 

38. एक एम.ए. पास जो आदेशपाल के रूप में कार्यरत है, उदाहरण है-

(A) पूर्ण रोजगार का

(B) बेरोजगारी का

(C) अर्द्ध बेरोजगारी

(D) उपरोक्त सभी

 

39. लेवीरेट क्या है?

(A) साली विवाह

(B) बहु विवाह

(C) देवर विवाह

(D) बहुपति विवाह

 

40. वैश्वीकरण का संबंध है-

(A) सार्वभौमीकरण

(B) एकीकरण

(C) सजातीयता

(D) इनमें से सभी

1. शर्मा गेस पेपर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन समाजशास्त्र (Sociology)

1. नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गई?

(1) 1999

(2) 2000

(3) 2001

(4) 2002

Ans. (2)

2. "गाँव एक लघु गणराज्य है।" किसने कहा?

(1) मेटकाफ

(2) ए. आर. देसाई

(3) कार्ल मार्क्स

(4) महात्मा गाँधी।

Ans. (1)

3. भील नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती है?

(1) राजस्थान

(2) बिहार

(3) पश्चिम बंगाल

(4) मेघालय।

Ans. (1)

4. निम्न में से कौन जाति की विशेषता नहीं है?

(1) संस्तरण

(2) अन्त:विवाह

(3) शुद्धता एवं प्रदूषण

(4) खुलापना

Ans. (4)

5. निम्न में से कौन जनजाति की विशेषता है?

(1) सामान्य भू-भाग

(2) सामान्य भाषा

(3) सामान्य संस्कृति

(4) इनमें से सभी।

Ans. (4)

6. निम्न में से कौन एक भारतीय संस्कृति की विशेषता है?

(1) प्राचीन संस्कृति

(2) जाति व्यवस्था

(3) अनेकता में एकता

(4) ये सभी।

Ans. (4)

7. भारतीय समाज के लिए खतरनाक है

(1) जातीयता

(2) क्षेत्रीयता

(3) साम्प्रदायिकता

(4) इनमें से सभी।

Ans. (4)

8. दिल्ली में 'सिखों के विरुद्ध दंगा' किस वर्ष हुआ था?

(1) 1990

(2) 1992

(3) 1994

(4) 1984

Ans. (4)

9. हिन्दू विवाह कानून कब पारित हुआ?

(1) 1958

(2) 1955

(3) 1961

(4) 1965

Ans. (2)

10. परिवार क्या है?

(1) संस्था

(2) समिति

(3) संस्था एवं समिति दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं।

Ans. (3)

11. निम्न में से कौन परिवार की विशेषता नहीं है?

(1) सीमित आकार

(2) यौन इच्छाओं की पूर्ति

(3) सामान्य निवास

(4) औपचारिक नियम कानून।

Ans. (4)

12. स्त्री-पुरूष अनुपात किस राज्य में कम है?

(1) बिहार

(2) पश्चिम बंगाल

(3) ओडिसा

(4) तमिलनाडु।

Ans: (1)

13. समाजशास्त्रीय आधार पर विकलांग व्यक्तियों के लिए किस शब्द का उपयोग करना अधिक न्यायपूर्ण है?

(1) दुर्बल व्यक्ति

(2) असामान्य व्यक्ति

(3) अन्यथा सक्षम व्यक्ति/दिव्यांग

(4) पीड़ित व्यक्ति।

Ans: (3)

14.जाति का आधार है:

(1) धर्म

(2) अर्थ

(3) जन्म

(4) प्रथा।

Ans. (3)

15. कौन-सा आदिवासी समाज मातृ प्रधान है?

(2) मुण्डा

(1) गारो

(3) संथाल

(4) खासी

Ans. (4)

16. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?

(1) दूसरा

(2) पहला

(3) पांचवा

(4) तीसरा

Ans. (1)

17. किसने कहा 'मनुष्य को यह समझ लेना चाहिए कि वह अपनी गरीबी का स्वयं ही कारण है?

(1) माल्थस

(2) रिचर्ड निक्सन

(3) सौरकिन

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans. (1)

18. परियोजना कार्य के कौन-से चरण हैं:

(1) अध्ययन विषय का चुनाव

(2) अध्ययन प्रविधि का चुनाव

(3) तथ्यों का संकलन

(4) इनमें से सभी।

Ans. (4)

19.निम्न में साप्ताहिक बाजार कौन है :

(1) जो सप्ताह में दो बार लगता है

(2) जो सप्ताह में एक बार लगता है

(3) जो प्रतिदिन लगता है

(4) जो सप्ताह में तीन बार लगता है।

Ans: (2)

20.लैंगिक विषमता का किन्हें सामाजिक संसूचक कहा जायेगा:

(1) घरेलू हिंसा

(2) सम्पत्ति अधिकार की पृथकता

(3) लोकतंत्र में सीमित भागीदारी

(4) नैतिक शोषण।

Ans. (1)

21. भारत में साम्प्रदायिकता का मुख्य कारण कौन है :

(1) अपराधी मनोवृत्तियाँ

(2) निर्धनता एवं बेरोजगारी

(3) राजनीतिक स्वार्थ

(4) सांस्कृतिक भिन्नताएँ।

Ans. (3)

22.'असहयोग आन्दोलन' किसने प्रारंभ किया?

(1) महात्मा गाँधी

(2) नेहरू

(3) सरदार पटेल

(4) तिलक

Ans. (1)

23. समाजशास्त्र में परियोजना कार्य का उद्देश्य है-

(1) वैज्ञानिक अध्ययन

(2) तथ्य संकलन

(3) तथ्य विश्लेषण

(4) इनमें से सभी

Ans. (4)

24. भारतीय शहरों में मुहल्लों के बसने का आधार निम्नलिखित में से क्या है:

(1) वर्ग

(2) पेशा

(3) जाति

(4) इनमें से कोई नहीं।

Ans. (2)

25.जाति व्यवस्था एक:

(1) बन्द व्यवस्था है

(2) खुली व्यवस्था है

(3) भीड़ व्यवस्था है

(4) वर्ण व्यवस्था है।

Ans. (1)

26. नातेदारी के कितने प्रकार हैं:

(1) एक

(2) दो

(3) तीन

(4) चार।

Ans.(2)

27. सरहुल किस राज्य का प्रसिद्ध पर्व है?'

(1) तमिलनाडु

(2) असम

(3) पंजाब

(4) झारखण्ड

Ans.(4)

28. निम्न में से कौन संयुक्त परिवार की विशेषता है?

(1) बड़ा आकार

(2) सामान्य सम्पत्ति

(3) सामान्य निवास

(4) इनमें से सभी।

Ans.(4)

29.वर्ग-संघर्ष का सिद्धान्त किसने दिया?

(1) कार्ल मार्क्स

(2) मेकाइवर

(3) रिजले

(4) फ्रेजर

Ans. (1)

30. कौन-सी भारतीय समुदाय की सर्वप्रथम विशेषता है:

(1) वर्ण व्यवस्था

(2) अनेकता में एकता

(3) जजमानी व्यवस्था

(4) इनमें से सभी।

Ans. (1)

31. पंचायती राज अधिनियम कब पारित हुआ?

(1) 1959

(2) 1951

(3) 1952

(4) 1948

Ans. (1)

32. किसने कहा "समुदाय सामान्य जीवन का एक क्षेत्र है"?

(1) मेकाइवर एवं पेज

(2) बोडिन

(3) के. डेविस

(4) रेडफील्ड

Ans. (1)

33. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे ज्यादा है?

(1) बिहार

(2) केरल

(3) उत्तर प्रदेश

(4) छत्तीसगढ़

Ans. (2)

34.मण्डल आयोग की नियुक्ति की गई -

(1) सन 1956 में

(2) सन 1972 में

(3) सन 1976

(4) सन 1979 में।

Ans. (4)

35. भारत में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान संविधान की किस धारा के अन्तर्गत है?

(1) धारा 330

(2) धारा 301

(3) धारा 379

(4) धारा 335

Ans. (4)

36. भारतीय संविधान में 'अनुच्छेद 334' का संबंध किससे है?

(1) शिक्षा का अधिकार

(2) मौलिक दायित्व

(3) अपराध

(4) अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु आरक्षण।

Ans. (4)

37.निम्न समूहों में से किसे आप भारत के सबसे छोटे धार्मिक अल्पसंख्यक सम्प्रदाय मानते हैं?

(1) मुस्लिम

(2) ईसाई

(3) सिख

(4) पारसी।

Ans. (4)

38. भारतीय समाज के लिए खतरनाक है

(1) जातीयता

(2) क्षेत्रीयता

(3) साम्प्रदायिकता

(4) इनमें से सभी।

Ans. (4)

39. भारत में साम्प्रदायिकता का मुख्य कारण कौन है :

(1) अपराधी मनोवृत्तियाँ

(2) निर्धनता एवं बेरोजगारी

(3) राजनीतिक स्वार्थ

(4) सांस्कृतिक भिन्नताएँ।

Ans. (3)

40. परियोजना कार्य के कौन-से चरण हैं:

(1) अध्ययन विषय का चुनाव

(2) अध्ययन प्रविधि का चुनाव

(3) तथ्यों का संकलन

(4) इनमें से सभी।

Ans. (4)

2. शर्मा गेस पेपर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन समाजशास्त्र (Sociology)

1. उदार राष्ट्रीयता का काल है-

(1) 1885 से 1905

(2) 1905 से 1918

(3) 1919 से 1947

(4) 1947 से 1958

Ans. (1)

2. समाजशास्त्र की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(1) 1798

(2) 1818

(3) 1838

(4) 1828

Ans. (3)

3. जनांकिकी विज्ञान है-

(1) पर्यावरण अध्ययन का

(2) जनसंख्या अध्ययन का

(3) वन अध्ययन का

(4) जल अध्ययन का।

Ans. (2)

4. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे ज्यादा है?

(1) बिहार

(2) केरल

(3) उत्तर प्रदेश

(4) छत्तीसगढ़

Ans. (2)

5. नयी राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गई?

(1) 1999

(2) 2000

(3) 2001

(4) 2002

Ans.(2)

6. निम्न में से कौन ग्रामीण समाज की विशेषता है?

(1) श्रम-विभाजन

(2) सामाजिक गतिशीलता

(3) घनी आबादी

(4) कृषि व्यवसाया

Ans. (4)

7. संयुक्त परिवार व्यवस्था मुख्यतः पायी जाती है

(1) औद्योगिक समाज में

(2) नगरीय समाज में

(3) ग्रामीण समाज में

(4) इनमें से सभी।

Ans. (3)

8. नातेदारी के मुख्य कितने प्रकार हैं?

(1) एक

(2) दो

(3) तीन

(4) चार।

Ans. (2)

9. हिन्दू विवाह कानून कब बना था?

(1) 1954

(2) 1955

(3) 1958

(4) 1961

Ans. (2)

10. निम्नलिखित में से कौन एक जाति है?

(1) वैश्य

(2) शूद्र

(3) राजपूत

(4) इनमें से सभी।

Ans. (3)

11. उराँव जनजाति किस राज्य के निवासी हैं?

(1) बिहार

(2) झारखण्ड

(3) उड़ीसा

(4) मध्यप्रदेश।

Ans. (2)

12. युवा संगठन पाया जाता है -

(1) ग्रामीण समाज में

(2) नगरीय समाज में

(3) जनजातीय समाज में

(4) औद्योगिक समाज में।

Ans. (3)

13. कौन समस्या जनजातीय जीवन से सम्बन्धित नहीं है?

(1) छुआछूत

(2) युवा आवासशाला

(3) जाति संस्तरण का विकास

(4) भूमि निषकासन।

Ans. (1)

14. मण्डल कमीशन के अध्यक्ष कौन थे?

(1) बी. पी. मण्डल

(2) पी. पी. मण्डल

(3) शिवनन्दन मण्डल।

(4) इनमे से कोई नहीं

Ans. (1)

15. अनुसूचित जनजाति को पहले किस नाम से पुकारा जाता था?

(1) आदिवासी

(2) वन जाति

(3) पहाड़ी जाति

(4) इनमें से सभी।

Ans. (1)

16. जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है?

(1) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयत्न

(2) जाति वर्गीकरण

(3) किसी जाति से सम्बन्धित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा।

(4) जाति संघर्ष

Ans. (3)

17. पितृसत्ता का अर्थ है -

(1) आर्थिक क्रियाओं में पुरूषों का अधिक सहभाग

(2) पुरूषों की शारीरिक शक्ति में वृद्धि

(3) स्त्रियों पर पुरूषों का अधिकार

(4) स्त्रियों की तुलना में पुरूषों के अधिकारों का संस्थाकरण।

Ans. (4)

18. भारतीय समाज के लिए खतरनाक है।

(1) जातीयता

(2) क्षेत्रीयता

(3) साम्प्रदायिकता

(4) इनमें से सभी।

Ans. (4)

19.निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण में बाधक है?

(1) साम्प्रदायिकता

(2) धर्मनिरपेक्षता

(3) A तथा B दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं।

Ans. (1)

20. सोसायटी' नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं?

(1) मेकाइवर एवं पेज

(2) पी. जिंस्बर्ट

(3) जॉन्सन

(4) इनमें से कोई नहीं।

Ans. (1)

21. श्रम विभाजन का सिद्धान्त किसने दिया?

(1) कार्ल मार्क्स

(2) दुर्खीम

(3) मैक्स वेबर

(4) मजुमदार

Ans. (1)

22. जनांकिकी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

(1) माल्थस

(2) सोरोकिन

(3) बार्कले

(4) गुइलार्ड

Ans. (4)

23. वृद्धों के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा कब की गयी?

(1) 1999

(2) 1998

(3) 1997

(4) 2000

Ans. (1)

24. भारत के ग्रामीण समुदाय का अध्ययन निम्नांकित में से किस समाजशास्त्री ने किया है

(1) के. एम. कापड़िया

(2) इरावती कर्वे

(3) टी. एन. मदान

(4) एस. सी. दुबे।

Ans. (4)

25. निम्नांकित में से कौन नगरीय समुदाय की विशेषता है?

(1) स्त्रियों की उच्च प्रस्थिति

(2) जनसंख्या का घनत्व

(3) व्यक्तिवादिता

(4) इनमें से सभी।

Ans. (4)

26. जनसांख्यिकी ..........का अध्ययन है?

(1) जनसंख्या

(2) रोजगार

(3) आय और व्यय

(4) इनमे से कोई नहीं

Ans. (1)

27.जाति व्यवस्था है-

(1) बन्द व्यवस्था

(2) खुली व्यवस्था

(3) भीड़ व्यवस्था

(4) वर्ण व्यवस्था।

Ans. (1)

28.जाति का आधार है

(1) धर्म

(2) अर्थ

(3) जन्म

(4) प्रथा।

Ans. (3)

29.निम्नांकित में से कौन एक वैयक्तिक अध्ययन से सम्बन्धित सूचनाओं का प्राथमिक स्रोत है?

(1) अवलोकन

(2) डायरियाँ

(3) व्यक्तिगत पत्र

(4) इनमें से कोई नहीं।

Ans. (1)

30. भारतीय संसद दो सदनों में विभाजित है : प्रथम सदन को लोक सभा कहा जाता है और द्वितीय सदन का नाम है :

(1) विधान सभा

(2) विधान परिषद

(3) राज्य सभा

(4) इनमें से कोई नहीं।

Ans. (3)

31. निम्नांकित में से कौन भारत में राज्य का आधार है?

(1) प्रभुसत्ता

(2) लोकतन्त्र

(3) संघीय संरचना

(4) इनमें से सभी।

Ans. (4)

32. सीमान्तीकरण किस प्रक्रिया को कहा जायेगा :

(1) सकारात्मक प्रक्रिया

(2) नकारात्मक प्रक्रिया

(3) सांस्कृतिक प्रक्रिया

(4) आर्थिक प्रक्रिया।

Ans. (2)

33. 'सीमान्त व्यक्ति' की अवधारणा किसने दी?

(1) राबर्ट ई. पार्क

(2) सिजविक

(3) बोगार्डस

(4) ऑगवर्न।

Ans. (1)

34. घूम कुड़िया किस जनजाति में पाया जाता है ?

(1) उरांव

(2) मुंडा

(3) संथाल

(4) हो।

Ans. (1)

35. छूआछूत को संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रतिबन्धित किया गया है?

(1) अनुच्छेद 23

(2) अनुच्छेद 14

(3) अनुच्छेद 17

(4) अनुच्छेद 25

Ans. (3)

36."जाति एक बन्द वर्ग है।" यह किसने कहा?

(1) डी. एन. मजूमदार

(2) एन. के दत्ता

(3) एस. वी. केतकर

(4) इनमें से कोई नहीं।

Ans. (1)

37. सरना किनका धार्मिक स्थल है?

(1) नागा का

(2) मुण्डा का

(3) हो का

(4) उराँव का।

Ans.(2)

38. बहुपति विवाह किस जनजाति में पाया जाता है?

(1) मुण्डा

(2) खस

(3) टोडा

(4) सन्थाल।

Ans. (3)

39.निम्नांकित में से कौन-सी एक दशा भारत में जनसंख्या - वृद्धि का कारण नहीं है?

(1) निम्न जीवन स्तर

(2) संयुक्त परिवार व्यवस्था

(3) ग्रामीण अर्थव्यवस्था

(4) स्थान परिवर्तन की प्रवृत्ति।

Ans. (4)

40. जबरन नसबंदी कब और किसकी सरकार के काल में की गई ?

(1) आपातकाल, कांग्रेस

(2) आपातकाल, जनता दल

(3) आपातकाल भाजपा

(4) इनमे से कोई नहीं

Ans. (1)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !